शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार का रास्ता साफ, प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी में जगह, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. शिवसेना सांसद संजय राउत की मानें तो दिसंबर की शुरुआत होने से पहले सूबे की कमान एक शिवसैनिक संभाल लेगा. https://bit.ly/2D2OrSu शिव सेना के सूत्रों के मुताबिक अगले 3 दिनों के भीतर सरकार शपथ ले लेगी. https://bit.ly/2KFkcp0 सूत्रों के मुताबिक सरकार बनने के बाद कैबिनेट के पहले फैसले में किसानों की कर्जमाफी का एलान होगा. https://bit.ly/349bO98
2. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी देश में जहां चाहे हमले करते थे और फरार हो जाते थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर करारा जवाब दिया जिससे उनकी चूलें हिल गयीं. https://bit.ly/2D32k3p
3. अपने बयानों से अक्सर विवादों के केंद्र में रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी में जगह दी गई है. 21 सदस्यीय रक्षा मंत्रालय की कमेटी की अगुवाई राजनाथ सिंह करेंगे. प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव धमाके की आरोपी भी हैं. https://bit.ly/336mLHg
4. हवा की गति कम होने और नमी का लेवल ज्यादा होने की वजह से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. अगले 24 घंटे में प्रदूषण से हालात और बिगड़ सकते हैं. हालांकि शनिवार तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. https://bit.ly/2OadtWu
5. केयर रेटिंग्स एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले दो सालों में रोजगार वृद्धि दर में कमी देखने को मिली है. जो रोजगार दर 2017-18 में 3.9 प्रतिशत थी वो अब घटकर 2.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 से 2018-19 के दौरान देश में रोजगार दर सिर्फ 3.3 फीसदी की दर से बढ़ी है. https://bit.ly/2QBeaJX
महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले यहां पढ़ें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट https://bit.ly/2D4UiH8
In Depth: NRC की प्रक्रिया कब शुरू हुई और आजादी के बाद से अब तक इसमें क्या-क्या हुआ? जानें सब कुछ https://bit.ly/2QKVTKp
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.