1. महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रही उठापटक के बीच आज का दिन बेहद अहम है. थोड़ी देर में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना तीनों पार्टियां मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शक्ति प्रदर्शन करेंगी. तीनों पार्टियों के कुल 162 विधायकों का वहां फोटो सेशन होगा. https://bit.ly/2XHyElO


2. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कल सुबह साढ़े 10 बजे आदेश सुनाया जाएगा. शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों ने याचिका में कहा है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द किया जाए. पार्टियों ने जल्द फ्लोर टेस्ट की भी मांग की है. https://bit.ly/2OkN3RY


3. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता. शीर्ष अदालत ने कड़ी टिप्पणी में कहा कि लोग घुटकर क्यों मरें? विस्फोटक के 15 बैग लगा के शहर को उड़ा दीजिए. दिल्ली सरकार से कहा कि आपको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. अदालत ने पंजाब, हरियाणा को भी कड़ी फटकार लगाई और केंद्र व दिल्ली सरकार से आपसी मतभेद भुलाकर काम करने को कहा. https://bit.ly/2XIxI0m


4. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम पुलिस के साथ ज्वाइंट आपरेशन कर असम के गोलपाड़ा से आईएसआईएस से प्रभावित तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये तीनों आतंकी पहले असम के रास मेले को अपना निशाना बनाना चाहते थे और फिर बाद में इनके निशाने पर दिल्ली और एनसीआर के भीड़- भाड़ वाले इलाके थे. https://bit.ly/37v3x1n


5. आज महाराष्ट्र से बड़ी ही दिलचस्प सियासी तस्वीर देखने को मिली जब राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग की खास बात ये रही कि इसमें डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं पहुंचे. देवेंद्र फडणवीस के बराबर वाली कुर्सी खाली थी. https://bit.ly/2Og0q5H


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.