1. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस के इस्तीफे के कुछ मिनट पहले एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फडणवीस ने इस्तीफे का एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और फिर राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. https://bit.ly/2OOI8r8
2. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे. आज रात करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे. कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की संयुक्त बैठक भी होगी. इस बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा. https://bit.ly/2Doq3Lf
3. महाराष्ट्र में कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर होंगे, वे बीजेपी के विधायक हैं. वहीं उद्धव ठाकरे अब राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. https://bit.ly/2pX8BL2
4. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों के बाद आज सुन्नी वक्फ बोर्ड की अहम बैठक हुई. इस बैठक में अयोध्या मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फैसला लिया गया है. बैठक में मौजूद सात में से छह सदस्यों ने ये फैसला किया है. https://bit.ly/2QYPKud
5. देश का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C47 बुधवार सुबह 9.28 बजे काटरेसैट-3 और 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करेगा. इसके लिए मंगलवार सुबह 7.28 बजे उल्टी गिनती शुरू हो गई. इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा जाएगा. https://bit.ly/2QTLcVU
महाराष्ट्र में फडणवीस-अजित पवार के इस्तीफे से लेकर SC के आदेश तक, एक क्लिक में पढ़ें पूरा घटनाक्रम https://bit.ly/37FPsyf
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.