1. उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का ये कार्यक्रम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी को आमंत्रित किया गया है. साथ ही कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों के अलावा एमके स्टालिन, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को भी न्योता दिया गया है. https://bit.ly/33svTpE


2. अयोध्या फैसले के खिलाफ अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करेगा. कल ही सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार किया था, लेकिन एआईएमपीएलबी ने आज फैसला किया है कि वह रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा. https://bit.ly/2OS2Y94


3. लोकसभा ने आज कांग्रेस के वाकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को मंजूरी दी. इसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है. https://bit.ly/2Do8LOG


4. सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से इसरो ने कार्टोसैट-3 सैटेलाइट लॉन्च किया है. यह धरती से 509 किलोमीटर ऊपर चक्कर काटेगा और सेना के लिए मददगार होगा. चंद्रयान 2 के बाद यह इसरो का बड़ा मिशन है. यह लॉन्च पहले 25 नवंबर को होना था जिसे बाद में 27 नवंबर को रखा गया. https://bit.ly/37FSIcN


5. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. संकल्प पत्र में कहा गया कि अगले पांच वर्षों में सरकार के विभिन्न कौशल कार्यक्रमों द्वारा कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 20 लाख युवाओं को नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा. https://bit.ly/2DrXyMJ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.