1. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद बुरी खबर आई है. वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी यानी आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी हो गई है. पहली तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर गिरकर 5 फीसदी पर आई थी. https://bit.ly/34DkpkM


2. महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की दूसरी बैठक की. इसमें उन्होंने आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट के काम पर रोक लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम नहीं रूकेगा लेकिन अगले आदेश तक आरे का एक पत्ता भी नहीं काटा जाएगा. https://bit.ly/2OTjR3m


3. महाराष्ट्र में कल यानी शनिवार को बहुमत परीक्षण होगा. इसके अलावा रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा वहीं सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. https://bit.ly/33AeCe5 एनसीपी के विधायक दिलीप वाल्से पाटिल को कैबिनेट की सिफारिश के बाद महाराष्ट्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. कल महाराष्ट्र में दिलीप वाल्से पाटिल की अध्यक्षता में फ्लोर टेस्ट होगा. https://bit.ly/2Duwm04


4. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने वाले अपने बयान पर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज लोकसभा में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि मेरी तरफ से सदन में जो भी टिप्पणी की गई और उससे किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद जताकर माफी मांगती हूं. https://bit.ly/2Y8tDmF


5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंक से निपटने के लिए श्रीलंका के साथ 5 करोड़ डॉलर के समझौते का एलान किया है. श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच वार्ता फलदायक रही है. https://bit.ly/2qW2F5m


Hotel Mumbai Movie Review: ताज होटल में हुए आतंकी हमले के खौफनाक मंजर को याद दिलाती है फिल्म https://bit.ly/33yl5pW


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.