1. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से एसपीजी अधिनियम संशोधन बिल पास हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने साफ किया कि यह संशोधन राजनीतिक प्रतिशोध के चलते किसी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया बल्कि इससे प्रधानमंत्री सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. https://bit.ly/2P7D9lR


2. हाल में हैदराबाद और अन्य जगह हुईं बलात्कार की घटनाओं के विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं. दिल्ली पुलिस ने उनसे जंतर मंतर परिसर खाली करने का अनुरोध किया है. हालांकि स्वाति मालीवाल ने पुलिस के अनुरोध को ठुकरा दिया है. https://bit.ly/2RlHsNb हैदराबाद गैंगरेप के बाद महिला सुरक्षा पर सांसद हेमा मालिनी और हरसिमरत कौर बादल सहित सभी ने क्रोध जताया है. उन्होंने मांग की है कि दोषियों को 6 महीने में फांसी दी जाए. https://bit.ly/2rNMh72


3. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान भगवान राम का जिक्र किया और आदिवासियों से जोड़ा. साथ ही पीएम ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर जिस विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया. https://bit.ly/383vei4


4. पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई. शाहपुर और केरन सेक्टर में सीमा पार से भारी गोलीबारी हुई. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया. https://bit.ly/2sBeIFC


5. सदी की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड को आज 35 साल पूरे हो गए हैं. इस जहरीली गैस का असर अब भी भोपाल के कई इलाकों में देखने को मिल जाता है. गैस कांड में जान गंवाने वाले लोगों की याद में आज भोपाल में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल लालजी टंडन समेत सरकार के मंत्री शामिल हुए. https://bit.ly/2LgMJSj


आंकड़ों की जुबानी समझिए रेलवे के हालात की कहानी https://bit.ly/2YbKxk9


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.