1. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.आज दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, संभल, मैंग्लुरू और अहमदाबाद में पुलिस को भारी विरोध झेलना पड़ा. हिंसा के बाद यूपी के लखनऊ और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. गुजरात के अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में भी भारी हिंसा हुई. https://bit.ly/2PA3f26
2. यूपी की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में उप्रदवियों ने पुलिस चौकी में आग दी और कई गाड़ियों को जला दिया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. लखनऊ के परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन हुआ और डालीगंज में लोगों ने घरों के भीतर से पत्थरबाजी की. https://bit.ly/2Z27BSX यूपी के संभल में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया और यहां सरकारी बस में आग लगा दी गई. संभल के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इलाके में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. https://bit.ly/2Q0EGKH
3. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान राज्य के कई शहरों में हिंसा करने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. आगजनी और पथराव को लेकर सीएम योगी का कहना था कि इसके लिए जांच कराई जा रही है. वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान कराई जाएगी और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी. https://bit.ly/36V0yhD
4. क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट आईपीएल 2020 का ऑक्शन कोलकाता में चल रहा है. 338 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनकी आज नीलामी हो रही है. इस बीच पैट कमिंस अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में अपना बनाया. https://bit.ly/2MqsySz
5. झारखंड में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग कल होगी. बीते चार चरणों में 65 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है जबकि बाकी 16 सीटों पर कल शुक्रवार को मतदान किया जाना है. इस चरण में शिबू सोरेन के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है. झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. https://bit.ly/36PnZsA
नागरिकता संशोधन कानून: पूरे देश में विरोध प्रदर्शन, इंटरनेट-यातायात सभी पर बुरा असर, 10 बड़ी बातें https://bit.ly/2Q4dBWX
CAA के विरोध में मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पहुंचे फरहान अख्तर, गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी थीं साथ https://bit.ly/2Q7AxoC
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.