सरकार ने एनपीआर का नया फॉर्म तैयार किया, कश्मीर में आज से SMS सेवा होगी शुरू, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. सरकार ने एनपीआर का नया फॉर्म तैयार कर लिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक एनपीआर के नये डेटाबेस में आधार नंबर, पैन नंबर, मतदाता पहचान संख्या समेत लगभग 7 नए बिंदुओं को शामिल किया जा सकता है. एनपीआर के तहत कोई पहचान पत्र जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही कोई बायोमेट्रिक एकत्र किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इस बारे में अंतिम रूपरेखा बना ली है. https://bit.ly/2SH2gzm
2. कश्मीर घाटी में करीब चार महीने से बंद मोबाइल एसएमएस सेवा फिर से शुरू हो रही है. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में ब्रॉडबैंड सुविधा और SMS सुविधा चालू होंगी. कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी. https://bit.ly/2QDelD3
3. देश के नए थल सेना प्रमुख के रूप में आज जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कमान संभाल ली है. पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें सेना की कमान सौंपी. एम एन नरवाणे देश के 28वें सेना प्रमुख होंगे और अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे. https://bit.ly/2MKuPb7 वहीं जनरल बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए लेकिन अब उन्हें सीडीएस की जिम्मेदारी मिलने जा रही है. रावत एक जनवरी यानी कल से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभालेंगे. https://bit.ly/2SGGN9G
4. हाड़ कंपाने वाली सर्दी से इस वक्त आधा देश ठिठुर रहा है. कल दिल्ली में ठंड ने 119 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. श्रीनगर में भी पिछले पांच दिन से पारा शून्य के नीचे है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पारा शून्य के नीचे है. कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेन, प्लेन और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हैं. https://bit.ly/39venoQ
5. दिल्ली सरकार ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का फैसला किया है. वहीं मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है. कई रोड के नाम बदले गए हैं जिसमें बदरपुर-मेहरौली रोड भी शामिल है. इसका नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग किया जाएगा. https://bit.ly/2tghuAw
New Year 2020: न्यूजीलैंड में लोगों ने आतिशबाजी के साथ किया नए साल का स्वागत https://bit.ly/2ZBOLCo