1. चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एलान किया कि दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार 136 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. https://bit.ly/2FlK7iu


2. इस बार दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस सवाल का जवाब जानने के लिए ABP न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक कुल 70 में से आम आदमी पार्टी को 59 सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटें चाहिए. आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में आठ सीटें जीत सकती है. वही कांग्रेस तीन सीटें जीत सकती है. https://bit.ly/2Qr5nd8


3. जेएनयू मामले पर आज दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उस पर काम हो रहा है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि ये केस अब क्राइम ब्रांच के पास है. जो कोड वर्ड और वीडियो क्लिप मिले हैं उनपर जांच चल रही है. जेएनयू मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. https://bit.ly/2QUEOfc


4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘दिल्ली साइकिल वॉक’ समारोह का शिलान्यास किया. इसमें अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि इस बार दिल्ली से आप का पत्ता साफ हो जाएगा. इस बार दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. https://bit.ly/2FrtaDr वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली के लोग अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे. पिछली बार उन्होंने हमें 67 सीटें दी थीं. https://bit.ly/2unXGfb


5. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी शीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुल गई है. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी बचे हुए ऑड सेमेस्टर एग्जाम 9 जनवरी से आयोजित करेगी. इसमें से ज्यादातर पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं हैं. वहीं यूजी कोर्सेस की ज्यादातर परीक्षाएं 16 जनवरी 2020 से शुरू होंगी. https://bit.ly/2FomPsf


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.