JNU हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चंदा कोचर की संपत्ति अटैच, पढ़ें ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं पर आएं.
1. जेएनयू मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने अभी तक की जांच की जानकारी साझा की. पुलिस ने बताया कि जेएनयू हिंसा मामले में अबतक कुल तीन केस दर्ज किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की. इसमें दो संदिग्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से और सात लेफ्ट से जुड़े हैं. https://bit.ly/2ux0GFX पुलिस ने आज जिन नौ संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष का भी नाम शामिल है. https://bit.ly/305If7d
2. जम्मू कश्मीर में अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद लगी पाबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने वहां इंटरनेट पर लगाई गई पाबंदी की तुरंत समीक्षा करने को कहा है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि जिन इलाकों में इस पाबंदी को जारी रखने का फैसला हो, वहां हर हफ्ते इसकी समीक्षा होती रहे. https://bit.ly/35zrWk8
3. ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर के खिलाफ धन के हेर-फेर मामले में जारी जांच में कुल 78 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति अटैच की है. जिन संपत्तियों को कुर्क करने का अस्थाई आदेश जारी किया गया उनमें कोचर का मुंबई आवास और उनसे जुड़ी एक कंपनी की प्रॉपर्टी शामिल हैं. https://bit.ly/36KDoKY
4. आज दो बड़ी फ़िल्में एक-दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण की फिल्म ''छपाक'' की टक्कर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ''तानाजी'' से हुई है. https://bit.ly/2R3HveB वहीं आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दीपिका पादुकोण पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी हुई हैं. https://bit.ly/2QFoqjL
5. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज पुणे में खेला जा रहा है. पुणे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अभी तक 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं. मैच की पल-पल की अपडेट के लिए यहां पढ़ें. https://bit.ly/2tK4Da0
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.