1. देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 पर पहुंच गई है. भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में नंबर 10 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 6977 नए मामले सामने आए तो 154 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक कुल 4021 लोगों की मौत हो चुकी है. 57721 लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/2ZyckxL


2. देश में लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद आज से घरेलू उड़ान सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई. ये फ्लाइट इंडिगो की थी. https://bit.ly/3c48ZsR


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच देश आज ईद का त्योहार मना रहा है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं. प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे ईद मनाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करें. https://bit.ly/3giknEY


4. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है. https://bit.ly/2A2k4xs


5. भारतीय खेल इतिहास के महानतम एथलीट में से एक और ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया. बलबीर सिंह 95 साल के थे. उनका पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो लगातार 3 बार हॉकी का ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. https://bit.ly/3d6soLq


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.