चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी | पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
![चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी | पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें Top and Latest news of today at ABP NEWS चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी | पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/03230009/abp-Collage-3-JUNE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजर चुका है और अब उत्तर महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ गया है. निसर्ग के चलते मुंबई, रत्नागिरी, रायगड, नवी मुंबई में जमकर तेज हवाएं चलीं और जोरदार बारिश हुई. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए वहीं कई घरों की छतें उड़ गईं. https://bit.ly/2zWI99g मुंबई एयरपोर्ट पर 'निसर्ग' तूफान की वजह से विमानों की आवाजाही दोपहर शाम 7 बजे तक रोक दी गई है. एक कार्गो विमान एयरपोर्ट पर फिसल गया जिसके बाद ये फैसला लिया गया. https://bit.ly/370xjLp
2. देश का आधिकारिक नाम सिर्फ भारत रखने की मांग पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सरकार के पास अपनी बात रखे. इस तरह के नीतिगत फैसले लेना अदालत का काम नहीं है. याचिकाकर्ता की दलील थी कि अंग्रेजों के रखे गए इंडिया नाम का इस्तेमाल अब बंद होना चाहिए. https://bit.ly/3cvZByB
3. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान और उसके दो साथियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ आज सुबह पुलवामा जिले के कंगन गांव में हुई थी. https://bit.ly/2Xqw19k
4. दिल्ली दंगों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इन दंगों का निजामुद्दीन मरकज कनेक्शन भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस स्कूल की छत से बड़ी गुलेल के जरिए एसिड बम फेंके गए थे उस स्कूल का मालिक निजामुद्दीन मरकज के प्रभावशाली लोगों के संपर्क में था. https://bit.ly/2U5GjtI
5. शेयर बाजार में लगातार छठे दिन बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स 284 अंक यानी 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 34,109 पर जाकर बंद हुआ. निफ्टी 82 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 10,061 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा. https://bit.ly/2AA8HND
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)