1. नया पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई और राहुल गांधी को फिर से मनाने की कोशिश हुई लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नया अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया. अब रात 8 बजे सीडबल्यूसी की बैठक फिर होगी जिसमें नया कांग्रेस अध्यक्ष चुना जा सकता है. https://bit.ly/2MTIygG
2. उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को ‘असंवैधानिक’ घोषित करने के संबंध में निर्देश जारी करे. https://bit.ly/31wvvpK
3. पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में आतंक फैलाने के लिए अफगान लड़ाकों की मदद ले सकते हैं. देश की खुफिया एजेंसियों को आतंकी गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला है. इसके मुताबिक ईद से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक बड़ी तबाही फैलाने की योजना है. खुफिया एजेंसियों ने जो दस्तावेज जारी किए हैं उससे साफ पता चलता है कि ईद पर वारदात करने का जिम्मा पाकिस्तान ने आईएसआईएस लड़ाकों को सौंपा है. https://bit.ly/2YX1XQ4
4. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वहां के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह बड़ी धूमधाम से ईद का त्योहार मना पाएंगे. राज्यपाल ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बैंक और एटीएम खुले हुए हैं. 15 अगस्त की तैयारियां भी सुचारू रूप से चल रही हैं. https://bit.ly/31s27Ri
5. पाकिस्तान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अमेरिका के बाद अब रूस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है. रूस ने कहा है कि भारत ने संवैधानिक दायरे में रहकर जम्मू-कश्मीर पर फैसला लिया है. रूस के विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो भी फैसला लिया, वह भारतीय संविधान के मुताबिक है. https://bit.ly/2MbHqph
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.