ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें
1. देश में कोरोना के अबतक 24 लाख 61 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिन 66 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं और 1007 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अबतक 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. कुल मामलों में से 17 लाख 51 हजार 555 लोग ठीक हुए हैं. https://bit.ly/3kQggT5
2. राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने कल विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की. वहीं बीजेपी ने एलान किया कि वो विधानसभा सत्र के पहले ही दिन गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. https://bit.ly/3kJDpGA
3. कल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तिरंगा फहराएंगे. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है. लाल किले के आसपास चारों तरफ एक सिक्योरिटी रिंग बनाया गया है. https://bit.ly/3iCLgUu
4. सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए आज दो महीने पूरे हो गए हैं. सुशांत सिंह की मौत के केस की जांच कौन करेगा इसे लेकर आज सु्प्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. मामले की जांच पर सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने लिखित दलीलें जमा करवा दी हैं. मामले में मंगलवार को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. https://bit.ly/31SW6if
5. इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात में रिश्तों को सामान्य करने के लिए सहमति बन गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस एतिहासिक समझौते की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि 49 वर्षों बाद इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात अपने राजनयिक संबंध सामान्य बनाएंगे. https://bit.ly/2XZLGfY
Weather Updates: दिल्ली-यूपी सहित देश के कई हिस्सों में बारिश जारी, असम में बाढ़ से फिर बिगड़े हालात https://bit.ly/31PvOh1
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.