ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
![ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें Top and latest news of today at ABP NEWS ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/04184937/abp-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में आज ब्लास्ट हो गया जिसमें अबतक 16 लोगों के मरने की खबर है. वहीं 30 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. बचाव एवं राहत का काम जारी है. फैक्ट्री में इस वक्त दीवाली के लिए पटाखों का स्टॉक तैयार हो रहा था. https://bit.ly/2lverRh
2.UAPA एक्ट के तहत मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और जकीउर रहमान लखवी को आतंकी घोषित किया गया. भारत सरकार ने राजपत्र जारी कर इसका एलान किया. हाल ही में सरकार ने UAPA एक्ट में संशोधन किया था जिसके मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर किसी अकेले व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है. पहले सिर्फ किसी समूह को आंतकी घोषित किया जा सकता था. https://bit.ly/2lwJQme
3. हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल के नेता के साथ चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के हाथ में दी गई है. कुमारी शैलजा दो बार सिरसा से और दो बार अंबाला से सांसद रहीं. वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं. https://bit.ly/2krlEkU
4. दो दिन के रूस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने दोनों देशों के बीच विशेषाधिकृत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने देश के आंतरिक मामलों में बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं करने की बात कही. https://bit.ly/2lBJV84
5. मुंबई और उसके सबअर्बन में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर और नजदीकी इलाकों में 'रेड अलर्ट' जारी किया और अधिकारियों से हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र के 150 मौसम स्टेशनों में से करीब 100 में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई. https://bit.ly/2lS8I83
मनी लॉन्ड्रिंग: ED की पूछताछ में बोले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार- 'सारा पैसा मेरा नहीं, सिर्फ 41 लाख मेरे' https://bit.ly/2krmNZK
घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में लगे पाकिस्तान की खुली पोल, सेना ने दो आतंकियों का कबूलनामा पेश किया https://bit.ly/2lUxxAg
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)