इमरान खान ने PoK के लोगों को भड़काया, दिल्ली में ऑड-ईवन फिर लागू होगा, पढ़ें ऐसी ही देश-दुनिया की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने आज पीओके का दौरा किया. वहां उन्होंने पीओके के लोगों को उकसाया और कहा कि वे एलओसी पर जाने के लिए तैयार रहें. इमरान खान ने कहा कि वे खुद लोगों को एलओसी पर जाने की तारीख बताएंगे. https://bit.ly/2kJyGdQ
2. दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया है. दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी. दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी. https://bit.ly/2lMW1LW
3. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी ने कब्जा कर लिया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षत दहिया जीते हैं और उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर ने जीत हासिल की है. जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी की शिवांगी खरवाल चुनी गई हैं और सेक्रेटरी के पद पर एनएसयूआई के आशीष लांबा विजयी हुए हैं. https://bit.ly/2kyHxz6
4. भारतीय रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा दिया है. इसके साथ ही हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत बेस फेयर के 1.5 गुना के बजाय 1.3 गुना होगी. वहीं उन हमसफर ट्रेन में दो स्लीपर श्रेणी के डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिनमें अभी सिर्फ एसी-थ्री श्रेणी के डिब्बे होते हैं. https://bit.ly/2mgc4SE
5. भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई. इस मामले में इन नावों को चला रहे दो नाविकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं. एमपी के सीएम कमलनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 11-11 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. https://bit.ly/2lSQTWm
Dream Girl Movie Review: पूजा बनकर 'अंधाधुन' हंसाते हैं आयुष्मान खुराना, शानदार डायरेक्शन वाली Must Watch फिल्म है 'ड्रीम गर्ल' https://bit.ly/2kKJIPR
Section 375 Movie Review: ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की ये फिल्म उठाती है कई सवाल https://bit.ly/2lSaLJy
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.