1. सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान डील की जांच के मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि रिव्यू का स्कोप सीमित होता है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'चौकीदार चोर है' वाली टिप्पणी पर मांगी गई माफी भी स्वीकार कर ली है. https://bit.ly/374UXpE


2. केरल के सबरीमला मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज कोई फैसला नहीं आया. कोर्ट ने आज पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इसे 7 जजों की बड़ी बेंच को भेज दिया. कोर्ट ने कहा कि तय सवालों का जवाब लंबित माना जाए. कोर्ट ने अपने पिछले फैसले पर किसी तरह का कोई स्टे नहीं लगाया जिसमें कहा गया था कि मंदिर में जाने से किसी महिला को रोका नहीं जा सकता. https://bit.ly/378h8LF


3. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने चालू वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 5.8 फीसदी से घटाकर 5.6 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने कहा है कि जीडीपी स्लोडाउन पहले की अपेक्षा लंबे समय तक जारी है. मूडीज के बयान में कहा गया कि अब हम 2019 में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाते हैं, जो 2018 में 7.4 प्रतिशत था. https://bit.ly/2CHdhY5


4. कर्नाटक के 13 बागी विधायकों को बीजेपी ने राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आज बेंगलुरू में कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. 17 बागी विधायकों में से 16 ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. https://bit.ly/2CGzS6X


5. महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में निधन हो गया. कहा जाता है कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने आइंस्टाइन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी. 74 वर्षीय वशिष्ठ नारायण लंबे समय से सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. https://bit.ly/2XfnDIj


भारत अगले साल नवंबर में फिर चांद पर कर सकता है 'सॉफ्ट लैंडिंग' की कोशिश https://bit.ly/2KkrazN


राफेल मामला: डील से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक, एक क्लिक में पढ़ें पूरा घटनाक्रम https://bit.ly/2CHidMz


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.