1. नागरिकता संशोधन बिल को आज मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. सरकार इसी सत्र में नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करेगी. बाद में इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. सरकार के सामने राज्यसभा में इस बिल को पास कराने की चुनौती है. https://bit.ly/2Rj1yaF


2. दिल्ली में महिलाओं के लिए बस में यात्रा फ्री करने के बाद केजरीवाल सरकार ने अब दिल्ली में फ्री वाई फाई देने का एलान कर दिया है. दिल्लीवालों को 16 दिसंबर से फ्री वाई फाई मिलेगा. इसके तहत हर एक यूज़र को हर महीने 15 जीबी डेटा मिलेगा. https://bit.ly/2RkgftW


3. पिछले 106 दिनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को राहत मिल गई है. मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी की तरफ से दर्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें जमानत दे दी. ये जमानत उन्हें दो लाख रुपये के मुचलके पर मिली है. चिदंबरम को सीबीआई मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी. https://bit.ly/2Pc9KH5


4. सूडान में एक फैक्ट्री में हुए एलपीजी टैंकर विस्फोट में 18 भारतीयों की मौत हो गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक कारखाने में भीषण विस्फोट की दुखद खबर मिली है. https://bit.ly/384XctM


5. निर्भया केस में एक दोषी विनय शर्मा की दिल्ली सरकार द्वारा खारिज दया याचिका केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिल गई है. अब इसे शीघ्र ही राष्ट्रपति भवन को भेजा जाएगा. तिहाड़ जेल में बंद सभी दोषियों में से विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई थी. जिसकी कॉपी दिल्ली सरकार को भेजी गई थी. https://bit.ly/3512m7W


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.