1. सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी में तय हुआ है कि नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा में सोमवार को पेश होगा और मंगलवार को इस पर सदन में बहस होगी. बहस के लिए चार घण्टे का वक्त रखा गया है. https://bit.ly/2sO7G0u


2. हैदराबाद कांड के बाद अब यूपी के उन्नाव से विचलित करने वाली खबर आई है. उन्नाव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी तभी गांव के बाहर खेत में दो आरोपी और तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. 90 फीसदी जल चुकी पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा है. https://bit.ly/2PfrWQf


3. केंद्र सरकार ने संसद की कैंटीन में मिलने वाले भोजन पर सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है. फैसले का सभी दलों ने समर्थन किया है. हालांकि लोकसभा सचिवालय और संसद की फूड कमिटी को अभी इस पर अंतिम फैसला करना है. https://bit.ly/2P9xD1O


4. पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद आज राज्यसभा पहुंचे. बाद में उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जीडीपी दर में गिरावट है. जीडीपी अभी 4.5% नहीं बल्कि हकीकत में 1.5% है. हर आंकड़ा लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था की कहानी बयान करता है. https://bit.ly/2Lr9LWt


5. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन कर दिया है. https://bit.ly/2qt1mL6


PMLA कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के फरार आरोपी नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित कर दिया. https://bit.ly/33Vyp7X


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.