1. नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रही घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सरकारें अपने-अपने यहां कानून व्यवस्था का विशेष ख्याल रखें और किसी भी परिस्थिति में हालातों को बिगड़ने ना दें. केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी एडवाइजरी में कहा गया है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाएं. https://bit.ly/2ElngTA


2. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंडिया गेट पर सांकेतिक धरना दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं. वहीं बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि विपक्ष नागरिकता कानून पर देश को गुमराह कर रहा है. छात्रों को भड़काया जा रहा है. https://bit.ly/2tqghqB


3. उन्नाव के बहुचर्चित अपहरण और गैंगरेप मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने दोषी माना है. दिल्ली की विशेष अदालत ने आज इस मामले में अपना फैसला सुनाया. कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर कल दोपहर तीस हजारी कोर्ट में फैसला आएगा. https://bit.ly/2S3zoRc


4. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर हिंसक प्रदर्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक साथ कई ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी धर्म के नागरिक को प्रभावित नहीं करता है. https://bit.ly/2rQtOXS


5. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के अंदर एक भव्य राम मंदिर बनेगा. अमित शाह ने ये भी कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद झारखंड में आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम नहीं किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. https://bit.ly/36C38sH


विदेशों से पहुंचने लगी प्याज़ की खेप, तीन-चार दिनों में खुले बाज़ार में पहुंच जाएगी https://bit.ly/2PQTA6o


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.