ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें


1. शुक्रवार रात एयर इंडिया का दुबई से आ रहा विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारिश के कारण विमान हवाईपट्टी से फिसल गया और 35 फुट नीचे गिरकर दो हिस्सों में टूट गया. हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है वहीं 170 लोगों को बचा लिया गया है. एयर इंडिया के विमान में 190 लोग सवार थे, जिसमें 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 04 केबिन क्रू और 2 पायलट थे. विमान का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. https://bit.ly/33Aqf8J


2. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना महामारी के संक्रमित लोगों के 60 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए और 933 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 20 लाख 88 हजार कोरोना के मामले आ चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 19 हजार है. वहीं, 14 लाख 27 हजार लोग ठीक हुए हैं. 42 हजार 518 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं. https://bit.ly/2XEUd7O


3. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट के पास स्थित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र सभागार में 36 स्कूली छात्रों से बातचीत करेंगे जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके बाद पीएम संबोधन देंगे, कार्यक्रम4 बजे से शुरू होगा. https://bit.ly/30AUSJ8


4. सुशांत सिंह रातपूत केस में आज उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होने के लिए तलब किया है. आईटी पेशेवर सिद्धार्थ पिठानी एक साल से सुशांत सिंह राजपूत के साथ रह रहे थे. कल ही रिया चकवर्ती और उनकी मैनेजर रहीं श्रुति मोदी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई थीं. रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ हुई. https://bit.ly/3fzdT2Y


5. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. बीते दिन दुनियाभर में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6215 लोगों की मौत हुई. अबतक एक करोड़ 95 लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. https://bit.ly/3adMIJZ


आज शादी के बंधन में बंधेंगे राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, तेलुगु और मारवाड़ी परंपरा से होगी शादी https://bit.ly/3iloW1E


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.