1. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF ने पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची’ में बरकरार रखा है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों की फंडिंग रोकने में पाकिस्तान के विफल रहने की वजह से ऐसा किया गया. पिछले साल जून में पाकिस्तान ‘ग्रे सूची’ में आया था. FATF ने सख्त शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान अंतिम समय सीमा खत्म होने से पहले कार्य योजना को लागू करे. https://bit.ly/2KybqdW
2. वित्त मंत्रालय में परंपरागत हलवा सेरेमनी के साथ वित्त वर्ष 2019-20 के बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में नॉर्थ ब्लॉक में हलवा रस्म का आयोजन किया गया. हलवा सेरेमनी पूरी होने के साथ ही आधिकारिक रूप से बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो जाता है. बजट 5 जुलाई को पेश होगा. https://bit.ly/2WZkxLE
3. पश्चिम बंगाल में हिंसा अभी भी जारी है. 24 परगना जिले में एक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. यह कार्यकर्ता बीजेपी का बताया जा रहा है. वहीं उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. https://bit.ly/31NsJNw
4. यूपी के आगरा में बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की हत्या करने वाले मनीष शर्मा की गुरुग्राम के अस्पताल में मौत हो गई है. वह मेंदांता अस्पताल में कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शनिवार दोपहर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शर्मा ने अपनी सहकर्मी दरवेश सिंह यादव को 12 जून को गोली मार दी थी. https://bit.ly/2L6x7kU
5. क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज रोज़ बाउल मैदान पर भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 225 रनों का टारगेट दिया है. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी फिफ्टी ठोकी. टीम इंडिया की तरफ से वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. https://bit.ly/2Kz9ZMj
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
22 Jun 2019 08:28 PM (IST)
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में जान सकते हैं. क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी हर खबर के बारे में भी यहां जानकारी ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -