औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 16 मजदूरों की मौत, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 56,342 हुए, पढ़ें बड़ी खबरें
यहां पर आप सुबह की सभी बड़ी खबरें एक साथ एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर 16 मजदूरों की मौत हो गई है. ट्रैक के रास्ते जा रहे मजदूर मालगाड़ी से कटकर अपनी जान गंवा बैठे. जालना की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जालना से भूसावल जा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. https://bit.ly/3cfKtWQ
2. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,342 हो चुके हैं जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 16,539 मरीज ठीक भी हुए हैं. एक दिन में 3390 मरीज बढ़े हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 29.35 फीसदी और मौत की दर 3.34 फीसदी है. https://bit.ly/2WG78oN
READ MORE- https://linktr.ee/abpnews
3. ओडिशा हाई कोर्ट ने बिना कोरोना टेस्ट कराए आ रहे मजदूरों की राज्य में एंट्री पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद गुजरात से ओडिशा जाने वाली सभी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि केवल वही प्रवासी जिनका Covid-19 टेस्ट नेगेटिव है, उन्हें ही ओडिशा लौटने की अनुमति दी जाए. https://bit.ly/3ce63uF
4. कोरोना संकट और इकॉनमी पर चर्चा के लिए ABP न्यूज़ ने e-शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. सम्मेलन में नितिन गडकरी, बाबुल सुप्रियो, जयंत सिन्हा, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई एक्सपर्ट्स बातचीत करेंगे. दर्शक सुबह 11 बजे से इसे लाइव देख सकते हैं. https://bit.ly/3dDlHQT
5. संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने कहा है कोरोना वायरस के असर से दुनिया के गरीब देश महाभुखमरी के कगार पर हैं. आईएमएफ ने भी कहा है कि ये 1930 में आए सबसे बड़े आर्थिक संकट से भी बड़ा खतरा है. WHO के मुताबिक ये सबसे बड़ी महामारी है जिससे अभी और भी कई जानें जा सकती हैं. https://bit.ly/2L9jgsV
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.