1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और कल पीएम मोदी के घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी देंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा कि किन सेक्टर, वर्ग और इंडस्ट्री को कितनी रकम दी जाएगी. https://bit.ly/3cuahi7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात देश को संबोधित किया और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया. ये पैकेज भारत की GDP का करीब 10 फीसदी है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4 की घोषणा की और कहा कि इसके बारे में 18 मई से पहले बता दिया जाएगा. https://bit.ly/2zvIWNO
2. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हजार 281 पर जा पहुंची है. पिछले 24 घंटों में 122 लोगों की मौत हुई वहीं 3525 नए मामले सामने आए. एक दिन में सबसे ज्यादा 1931 मरीज ठीक हुए हैं. अबतक देश में कुल 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 हजार 386 लोग ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2zyiTFT
READ MORE- https://linktr.ee/abpnews
3. देश में लॉकडाउन के बीच आज कुल 9 स्पेशल एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने बताया है कि कल शाम तक 30 ट्रेनों के लिए करीब एक लाख 69 हजार यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है. आज जो 9 स्पेशल एसी ट्रेनें चलेंगी, इनमें से आठ ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. https://bit.ly/3dCHAj9
4. पीएम मोदी के घोषित किए गए आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में अलग-अलग राय देखी जा रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा समेत कई नेताओं ने इसकी तारीफ की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने इसका विरोध किया. https://bit.ly/3ctjNBV
5. पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के एलान के बाद आज शेयर बाजार में शानदार उछाल देखा गया. शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स करीब 1200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 315 अंकों की उछाल के साथ 9512 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. https://bit.ly/2Wu6YSy
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.