वित्त मंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कोरोना के मामले बढ़कर 78 हजार के पार | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
यहां पर आप आज सुबह की देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. आज वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी देश को देंगी. कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नौकरीपेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक को राहत देने की कोशिश की. आज दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके एलानों पर सबकी नजरें होंगी. https://bit.ly/3dK2KvS
2. मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक की बस से टक्कर होने से आठ मजदूरों की मौत हो गई और 50 मजदूर घायल हो गए. ये सभी ट्रक में बैठकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे. https://bit.ly/2Asn1HV मुजफ्फरनगर में रोडवेज की बेकाबू बस ने प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया जिससे 6 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 4 मजदूर घायल हैं. ये मजदूर पैदल ही पंजाब से बिहार के गोपालगंज जा रहे थे. https://bit.ly/363WjB1
READ MORE- https://linktr.ee/abpnews
3. देश में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हजार 03 पर पहुंच चुकी है. देश में अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3722 की बढ़त हुई और 134 मौतें हुईं. https://bit.ly/3bqkdHT
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि HIV संक्रमण की तरह कोरोना वायरस दुनिया में हमेशा रहने वाला वायरस हो सकता है. WHO के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रियान ने कहा कि हो सकता है कि यह वायरस कभी खत्म ही न हो. बीमारी कब खत्म होगी बता पाना मुश्किल है. https://bit.ly/2WSmJBI
5. स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे 22 मई से और ट्रेनें चला सकता है. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 15 मई से वेटिंग टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी. https://bit.ly/3dDUnBG
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.