1. देश में आज से लॉकडाउन-4 की शुरूआत हो गई है और लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन-4 के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें बहुत सी चीजों को खोलने की छूट दी गई है. आज से सरकारी और प्राइवेट दफ्तर कम से कम कर्मचारियों के साथ खुलेंगे. जानें सारी जानकारी-https://bit.ly/2TfKh2k


2. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 5242 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 96 हजार 169 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/2X7ouLb


3. देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं और देश के एक तिहाई मामले केवल महाराष्ट्र से हैं. राज्य में कोरोना के कुल 33053 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से अब तक 1198 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 2347 मामले सामने आए हैं. https://bit.ly/2X6bzt5


4. चक्रवात ‘अम्फान’ के आसन्न खतरे के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गईं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में अत्यधिक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. https://bit.ly/2X5bUMG


5. CBSE आज 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा. यह परीक्षा शेड्यूल कक्षा 10 के उन पेपरों के लिए होगा जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित कर दिए गए थे. इसके साथ ही कक्षा 12 के शेष विषयों के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया जायेगा. https://bit.ly/2X7nabq


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.