1. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने पर ABP न्यूज़ ने ई-शिखर सम्मेलन आयोजित किया है. कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मजदूर अब झुग्गी झोपड़ी में नहीं रहेंगे. सरकार सभी मजदूरों को घर देने का काम करेगी. सम्मेलन के LIVE अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें. https://bit.ly/3gIlvCa


2. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के 7466 नए मामले सामने आए जो अबतक एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कल 175 लोगों की मौत हुई है. देश में अबतक एक लाख 65 हजार 799 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/3ergJab


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मूड ठीक नहीं है. उनके मुताबिक भारत के चीन के साथ मौजूदा विवाद को लेकर उन्होंने पीएम मोदी से बात की है. ट्रंप चीन और भारत के बीच विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश भी कर चुके हैं. https://bit.ly/2yH4Lda


4. देश का एक राज्य मानसून से पहले ही बाढ़ और बारिश से परेशान है. असम में ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. लाखों लोगों को बाढ़ से जान बचाने के लिए अपना घर बार छोड़ना पड़ा है. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. असम में 11 जिलों के 321 गांव के 2 लाख 72 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. https://bit.ly/2Xb3GUj


5. विदेशों से और अधिक भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का विस्तार किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे 45,000 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. साथ ही दावा है कि 13 जून तक और एक लाख लोगों को लाया जाएगा. https://bit.ly/2yIWN3p


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.