देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार, चीन ने कहा-वो भारत के लिए खतरा नहीं | पढ़ें बड़ी खबरें
यहां पर आप देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं और तमाम और खबरों से भी रूबरू हो सकते हैं.
ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें
1. भारत में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार जा पहुंचे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 55 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले आए और 779 लोगों की मौत हुई हैं. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख 38 हजार 871 हो गई है. अबतक 35 हजार 747 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मौत के मामले में भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया है. https://bit.ly/3k0Ryiq
2. चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि उनका देश शांतिपूर्ण विकास चाहता है और किसी भी तरह भारत के लिए खतरा नहीं है. चीनी राजदूत ने कहा कि भारत और चीन एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. दोनों देशों को एक-दूसरे की जरूरत है. वहीं भारत ने चीन से दो-टूक कहा है कि चीन सबसे पहले LAC से पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी करे. https://bit.ly/3gba9FY
3. सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के प्रभाव का नतीजा है. रिया की याचिका में पटना में दर्ज एफआईआर को कानूनन गलत बताया गया है और कहा गया है कि जांच मुंबई ट्रांसफर होनी चाहिए. https://bit.ly/2P9o6Iu
4. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2.80 लाख नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं जबकि 6,221 लोगों की मौत हो गई है. अबतक एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में अभी भी 58 लाख 53 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है. https://bit.ly/39Fc1EA
5. कोरोना वायरस महामारी के बीच फेसबुक ने 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. अमेरिका और कनाडा में फेसबुक का यूजर बेस पहले 195 मिलियन प्रतिदिन से 198 मिलियन डेली एक्टिव यूजर तक पहुंच गया. पिछली तिमाही के 2.99 बिलियन की तुलना में उसके दूसरे ऐप में 3.14 बिलियन मंथली यूजर्स रहे हैं. https://bit.ly/30cSnfW
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.