1. देश में कोरोना वायरस के अबतक एक लाख 51 हजार 767 मामले सामने आ चुके हैं. कुल 4387 लोगों की मौत हो चुकी है और 64 हजार 425 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए और 170 लोगों की मौत हुई है. https://bit.ly/2XARMSD


2. कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र में सियासी उठापठक चल रही है. इस बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुबह 11 बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई है. ये भी खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले कल दिल्ली पहुंचे हैं. https://bit.ly/2ZEp324


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. देश में हवाई उड़ानें शुरू होने के बाद अब इनमें कोरोना संक्रमितों के मिलने की खबर सामने आई है. चेन्नई से कोयंबटूर की इंडिगो फ्लाइट का एक यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा अब तक तीन हवाई उड़ानों में चार कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. https://bit.ly/2zBbMg1


4. पंजाब में बीज घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. राज्य की कैप्टन अमरिंदर सरकार में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा के करीबी कारोबारी ने 70 रुपये वाले बीज 200 रुपये में बेचे हैं. रंधावा के करीबी कारोबारी को बीज बेचने की मान्यता भी नहीं मिली हुई थी. https://bit.ly/2XwpngJ


5. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. साथ ही देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है. दरअसल ऐसी खबर आई थी कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जो सहीं नहीं है. https://bit.ly/3ekzhZB


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.