1. देश की आर्थिक विकास दर में शानदार उछाल आया है और अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 8.2 फीसदी पर आई है. साल 2017-18 की पहली तिमाही में जीडीपी 5.7 फीसदी रही थी. ये दो साल में देश की सबसे ज्यादा विकास दर रही है. इस तरह भारत ने जीडीपी के मोर्चे पर चीन को पछाड़ दिया है जिसकी विकास दर जून तिमाही में 6.7 फीसदी रही थी. https://bit.ly/2NaEgC2


2. लॉ कमीशन ने आज सरकार को कुछ सिफारिशें दी हैं. इसके तहत लड़का-लड़की की शादी की कम से कम उम्र एक समान करने की सिफारिश की गई है. यानि लड़के के लिए भी शादी की कानूनी उम्र 18 साल की जाए. इसके अलावा लॉ कमीशन ने यूनिफार्म सिविल कोड पर अपनी राय दी है और कहा कि इस समय इसे लाना मुमकिन नहीं है. वहीं हिन्दू अविभाजित परिवार को टैक्स में मिलने वाली राहत बंद करने की सिफारिश करते हुए कहा कि इस प्रावधान का दुरुपयोग टैक्स चोरी के लिए हो रहा है. https://bit.ly/2CbrsXM


3. जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. साल 2021 में होने वाली जनगणना में पहली बार पिछड़ी जातियों का भी आंकड़ा आएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2021 में होने वाली जनगणना की समीक्षा बैठक में ओबीसी का डाटा जारी करने का फैसला किया है. बता दें कि इस बार तीन साल के अंदर जनगणना का काम पूरा होगा. https://bit.ly/2MEfStb


4. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर चीन होते हुए मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.* उनका दौरा शुरू होने से ठीक पहले बीजेपी ने उन्हें 'चीन प्रेमी' और 'चाइनीज गांधी' करार दिया. https://bit.ly/2NB7erR वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल में पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया.* पीएम मोदी बिम्सटेक की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेपाल में हैं. https://bit.ly/2PNRnI5


5. इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में आज भारत को सेलिंग में 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मिले. वहीं स्क्वैश में भी भारत एक ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहा. अब तक एशियन गेम्स में भारत ने 13 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीत लिए हैं. अगर देश के हिस्से में एक गोल्ड और आता है तो यह इन खेलों के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. https://bit.ly/2PRofj7


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.