PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कल से चलेंगी 15 यात्री ट्रेनें, पढ़ें ऐसी ही बड़ी खबरें
यहां पर आप सुबह की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बात करने वाले हैं. ये बैठक दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. कोरोना काल में मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह पांचवीं बैठक होगी. https://bit.ly/2WCTyCg
2. लॉकडाउन के बीच सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कल से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू होगी. https://bit.ly/3bnmjbJ
READ MORE- https://linktr.ee/abpnews
3. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4213 मामले दर्ज किए गए हैं जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमण से 97 लोगों की मौत हो गई है. अबतक 67 हजार 152 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 20 हजार 917 लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/3ckmwOc
4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. इसमें कर्ज के उठाव की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. https://bit.ly/3bmtbWT
5. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह को कुछ दिन पहले भी तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. शनिवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. https://bit.ly/3fEzqII वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को सीने में तकलीफ के बाद रविवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. नजदीकी सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. https://bit.ly/3cydSeM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.