14 अप्रैल: एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
बीएसपी की लिस्ट की खास बात ये है कि मायावती ने 5 बाहुबलियों को टिकट दिया है. गाजीपुर में मनोज सिन्हा के खिलाफ बाहुबली मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को उतारा है.
1. चुनावी घमासान के बीच अब 'ब्लैक बॉक्स' की एंट्री हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से एक काले रंग का बॉक्स उतारकर एक गाड़ी में रखा गया. कांग्रेस ने इसका एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बॉक्स में क्या था इसकी जांच होनी चाहिए. एसपीजी सूत्रों के मुताबिक इस बॉक्स में सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले उपकरण थे. https://urlzs.com/HJZ4
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के शौर्य को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को कभी भी सेना पर भरोसा नहीं था. सेना के पराक्रम और शक्ति को कांग्रेस ने कम करके आंका. पीएम ने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि तीसरी गलती भारी पड़ जाएगी. https://urlzs.com/eNXH
3. ईवीएम को लेकर एक बार विपक्ष एक साथ सवाल उठा रहा है. विपक्ष के 21 दलों ने आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले चरण की वोटिंग के दौरान ईवीएम में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए. विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर अपना काम ठीक से ना करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही. https://urlzs.com/QpUu
4. यूपी में बीएसपी ने आज 16 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट की खास बात ये है कि मायावती ने 5 बाहुबलियों को टिकट दिया है. गाजीपुर में मनोज सिन्हा के खिलाफ बाहुबली मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को उतारा है. एसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बीएसपी ने अपने खाते की सभी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. https://urlzs.com/nFa1
5. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक आज कुछ घंटों के लिए डाउन रही. पूरे विश्व के यूजर्स को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा. फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम को भी इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी आई. फेसबुक में ये परेशानी उसके डेस्कटॉप वर्जन में थी, जबकि स्मार्टफोन वर्जन में कोई दिक्कत नहीं थी. https://urlzs.com/pPJv