बड़ी खबरें | एक दिन की राहत के बाद कोरोना मरीज फिर बढ़े, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी किसान आंदोलन
एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए. पिछले 24 घंटे में 202 और लोगों की मौत के बाद संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 49वें दिन भी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी को किसानों ने खारिज कर दिया था.
1. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो मिशन को 'अगले आदेश' तक के लिए रोक दिया है. नौ जनवरी को जारी एक आदेश में सरकार ने कहा कि 16 जनवरी से देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. आदेश में कहा गया है कि 'अप्रत्याशित परिस्थितियों' के चलते यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि अन्य टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित ना हों. बता दें कि 17 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भी है. https://bit.ly/3qdh71S
2. एक दिन की राहत के बाद देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए. पिछले 24 घंटे में 202 और लोगों की मौत के बाद संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,14,507 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. https://bit.ly/3bArWqv
3. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 49वें दिन भी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी को किसानों ने खारिज कर दिया था. किसानों ने कमेटी के सदस्यों को कृषि बिल का समर्थक बताया था. किसान आज लोहड़ी के मौके पर कृषि कानूनों की कॉपियां जलाकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पीएम मोदी के मुलाकात करने वाले हैं. किसान आंदोलन के बीच इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हैं. https://bit.ly/3qfrVwl
4. बिहार की राजधानी पटना में एक प्राइवेट एयरलाइंस के मैनेजर की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए जांच टीम गठित कर दी है. हत्याकांड के बाद आरजेडी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है. वहीं जेडीयू ने कहा है कि पाताल से भी हत्यारों को ढूंढ निकाला जाएगा. वहीं बीजेपी में इस घटना को लेकर दो पक्ष हैं. सांसद विवेक ठाकुर ने सीबीआई जांच की मांग की है तो वहीं विधायक नितिन नवीन ने कहा कि इसके लिए बिहार पुलिस सक्षम ही सक्षम है. https://bit.ly/3nFvElk
5. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है. ये मुलाकात आज शरद पवार के घर पर ही हुई है. सोनू सूद की इस मीटिंग को बीएमस के उस नोटिस से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक्टर के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज हुआ है. बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. बीएमसी की शिकायत के बाद सोनू सूद ने हाईकोर्ट का रुख किया, जिस पर उन्हें राहत भी मिली. https://bit.ly/2MQLNHI