1. भारतीय सेना ने पीओके की नीलम वैली में पाक सेना के मुख्यालय समेत सात आतंकी कैंप तबाह कर दिए. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 11 पाकिस्तानी जवान समेत 22 आंतकी मारे गए. आज सुबह पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें सेना के दो जवान शहीद हुए थे. https://bit.ly/2Mx6YvW
2. भारत की तरफ से आज से करतारपुर कॉरिडोर के लिए शुरू होने वाला रजिस्ट्रेशन फिलहाल टाल दिया गया है. दरअसल पाकिस्तान अभी भी 20 डॉलर प्रति श्रद्धालु फीस पर अड़ा हुआ है. भारत चाहता है कि यह फीस न ली जाए. भारत की ओर से पीएम मोदी 8 नवंबर को कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे जबकि पाकिस्तान की तरफ़ से यह 9 नवंबर को होगा. https://bit.ly/33LxU0D
3. पीएम मोदी को तुर्की के दौरे पर जाना था लेकिन अब वो दौरा रद्द कर दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब तुर्की ने FATF की पेरिस बैठक में पाकिस्तान का साथ दिया था. इसके साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर में हुई UN मीटिंग में कश्मीर मुद्दे पर भारत का विरोध किया था. https://bit.ly/2J6qXzg
4. लखनऊ में मारे गए कमलेश तिवारी के परिवार ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मौके पर कमलेश तिवारी की मां, पत्नी और बेटे मौजूद थे. मां कुसुम तिवारी ने सीएम से मिलने के बाद कहा कि योगी उनके बड़े बेटे जैसे हैं. मुख्यमंत्री ने हमें भरोसा दिया है. https://bit.ly/2o0JANR
5. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 3237 उम्मीदवार हैं तो वहीं हरियाणा में 1169 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन चुनावों के नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. https://bit.ly/32wRQnN