1. जम्मू कश्मीर के अऩंतनाग में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए जबिक एक आतंकी भी मारा गया. दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और गोलीबारी जारी है. अल उमर मुजाहिद्दीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. https://bit.ly/2Kdl71j
2. बीजेपी पार्लियामेंट्री एग्जीक्यूटिव कमेटी घोषित हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीडर ऑफ हाउस बनाया गया है. राजनाथ सिंह लोकसभा में उप नेता होंगे जबकि थावरचंद गहलोत को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है. पीयूष गोयल को राज्यसभा में उपनेता बनाया गया है. https://bit.ly/2WCeHPS
3. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक दौरे के लिए पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरेगा. केंद्र सरकार ने इसकी जगह ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों का हवाई क्षेत्र चुना है. सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र में घुसने की इजाजत दे दी थी. https://bit.ly/2KJxYaZ
4. आगरा में यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी वकील ने खुद को भी गोली मारी, फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरवेश यादव 9 जून को बार काउंसिल बनीं थीं. https://bit.ly/2KLhPlt
5. खुदरा महंगाई दर 7 महीने के उच्च स्तर पर आ गई है. मई में रिटेल महंगाई बढ़कर 3.05 फीसदी पर आ गई है जो कि अप्रैल में 2.99 फीसदी पर थी. इसके अलावा अप्रैल में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यह आईआईपी का छह महीने का उच्च स्तर है. माइनिंग और बिजली उत्पादन में सुधार से औद्योगिक उत्पादन में तेजी देखी गई. https://bit.ly/2KLpuQS
यह भी पढ़ें- गुजरात के लिए कल का दिन भारी, कल सुबह 10 बजे तक चक्रवाती तूफान वायु पोरबंदर और दीव के बीच देगा दस्तक https://bit.ly/2KehEiZ
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.