1. कोरोना के मोर्चे पर सुकून देने वाली खबर है, देश में एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 45,149 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79 लाख 09 हजार पहुंच गई है. https://bit.ly/3mhAswI
2. एलएसी पर तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दुश्मनों को युद्ध का मंत्र दिया है. उत्तराखंड के हरिद्वार में एक कार्यक्रम में डोभाल ने कहा कि किसी की इच्छा पर नहीं बल्कि जरूरत या खतरे को देखकर युद्ध करेंगे. हालांकि अजित डोभाल के बयान पर सरकार की तरफ से सफाई भी आई है. सरकार का कहना है कि डोभाल का बयान चीन के लिए नहीं था. https://bit.ly/3mrg64t
3. बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा. 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है . पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1248 भवनों में 2204 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आठ मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है. https://bit.ly/2HqgW2B
4. बीजेपी नेता और सांसद बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान आबादी के अनुपात के हिसाब से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि किसी गांव में एक मुसलमान है तो भी कब्रिस्तान बहुत बड़ा है. साक्षी महाराज के मुताबिक कई बार श्मशान छोटा पड़ता है. ऐसे में खेत की मेड़ या गंगा किनारे दाह संस्कार करना पड़ता है. https://bit.ly/3kw6jJB
5. भारत और अमेरिका के बीच आज से 2+2 वार्ता शुरू होने वाली है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो औऱ रक्षा मंत्री मार्क एस्पर आज दो बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर औऱ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनकी मेजबानी करेंगे. एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच दोनों देशों के बीच आज और कल अहम बातचीत होगी. https://bit.ly/2Hqh4PD
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.