1. बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान के पहले घंटे में सिर्फ पांच प्रतिशत वोटिंग हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. कोरोना काल में होने वाला यह सबसे बड़ा चुनाव है. https://bit.ly/2J612uw
2. बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच मुंगेर गोलीकांड पर महागठबंधन ने आज सुबह नीतीश सरकार पर निशाना साधा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रशासन की तुलना जनरल डायर से की. इसके साथ ही विपक्ष ने नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की भी मांग की. मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प में पुलिस की गोली से एक युवक की मौत हो गई थी. https://bit.ly/35IiJrB
3. देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है, एक दिन की गिरावट के बाद फिर नए मामलों में तेजी आयी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,893 नए मामले सामने आए हैं. वहीं,508 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज चल रहा है. https://bit.ly/2TwtLLe
4.भारतीय वायुसेना की ताकत में साल 2021 में और इज़ाफा होने वाला है. अगले साल अप्रैल तक 16 और राफेल विमान वायुसेना की गोल्डन एरोज़ स्कॉवड्रन में शामिल हो जाएंगे. इसके अलावा फ्रांस की सबसे बड़ी जेट इंजन बनाने वाली कंपनी साफरान (Safran) भारत में ही फाइटर इंजन और उससे जुड़ी चीजें बनाने के लिए तैयार हो गई है. इसी साल 29 जुलाई को पांच राफेल विमान भारत पहुंचे थे और वायुसेना की स्क्वॉड्रन 17 का हिस्सा बने थे. https://bit.ly/3e0xwSu
5. हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूँ कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से नवाजा जाए. https://bit.ly/31OoJhC
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.