1. सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स के एंगल की पड़ताल कर रही एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती को समन देकर बुलाया. रिया दोपहर करीब 12 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंची. खबर लिखे जाने तक एनसीबी के तीन अधिकारी रिया से पूछताछ कर रहे थे. भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से मिली जानकारी के आधार पर रिया से सवाल किए जा रहे हैं. https://bit.ly/3i76CcJ
2. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार, लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यहां देखें सभी मैच की लिस्ट- https://bit.ly/35eU3sf
3. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ लोगों को पकड़ लिया लेकिन उन्हें भी पुलिस के लोग छुड़ाकर ले गए. मौत के बाद गांव वालों ने शव को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. https://bit.ly/3325nVZ
4. शिवसेना नेता संजय राउत के आपत्तिजनक बयान पर कंगना रनौत ने कहा है कि इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेगी. एक वीडियो जारी कर कंगना ने कहा कि लड़कियों के साथ होने वाले गलत व्यवहार का कारण वो मानसिकता है जिसका प्रदर्शन आपने किया है. आप सरकारी मुलाजिम हैं. इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेगी संजय जी.'' https://bit.ly/325AUqW
5. कोरोना के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा को 22 मार्च से रोक दिया गया था. अब 169 दिन बाद 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से बहाल की जायेगी. मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा. स्टेशन में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है और यात्री को साथ लाने वाले सामान को भी सैनिटाइज़ कराना होगा. https://bit.ly/3302Uvj
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.