1. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कि पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की. https://bit.ly/2EAYhzu


2. देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी है. संजय राउत ने अपनी मुलाकात को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि वह सामना में इंटरव्यू के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिले थे. उन्होंने कहा कि फडणवीस से मिलना कोई अपराध नहीं, राज्य के दो नेता मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी ने भी राजनीति से परे मुलाकात बताया है. https://bit.ly/335ifvz


3. देश में पिछले 24 घंटों में 88,600 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1124 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 92,043 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 59 लाख 90 हजार हो गई है. https://bit.ly/335WsEb


4. किसान बिल मुद्दे पर एनडीए से 23 साल पुरानी दोस्ती तोड़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल अब हमलावर रुख अपना रहा है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि ये वो एनडीए नहीं है जिसकी कल्‍पना अटल बिहारी वाजपेयी और प्रकाश सिंह बादल ने की थी. उन्होंने कहा कि ऐसा गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है. https://bit.ly/3mTY2kv


5. पूर्व केंद्रीय नेता और बीजेपी नेता उमा भारती कोरोना से संक्रमित हो गयीं हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उमा भारती ने खुद को डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटीन कर लिया है. वे इस वक्त उत्तराखंड में हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी है. https://bit.ly/3kTY35U


अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.