1. देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में 36 हजार 470 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 488 लोगों की मौत हो गई. 18 जुलाई के बाद से यह नए मामलों की अब तक की सबसे कम संख्या है. देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 46 हजार 430 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 19 हजार 502लोगों की मौत हो गई हैं. https://bit.ly/3dXRygr
2. भारत और अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग के लिए आज दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे. 2+2 डायलॉग के दौरान आज भारत और अमेरिका सैन्य सहयोग को लेकर BECA करार पर दस्तखत करेंगे. इस करार के तहत अमेरिका के जियो-स्ट्रेटेजिकल मैप, सैटेलाइट इमेजरी, और दूसरा क्लासीफाइड डाटा भारत इस्तेमाल कर सकेगा. https://bit.ly/34u9bBa
3. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार सत्ता और अहंकार में डूबी है. अब इस अहंकारी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. एक वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि सत्ता और अहंकार में डूबी सरकार अपने रास्ते से अलग हट गई है. https://bit.ly/2HAQLWw
4. बिहार में पहले चरण के चुनाव से पहले मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर हंगामा हो गया. पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. भीड़ के हमले में 17 पुलिसवाले घायल हो गए हैं. एक व्यक्ति की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव है. https://bit.ly/31N7Wvb
5. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बीजेपी नेता नारायण राणे ने बड़ा दावा किया है. नारायण राणे के मुताबिक लड़ाई के बाद सुशांत की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता. दिशा ने सुसाइड नहीं किया, दोनों की हत्या हुई है. मेरे पास सबूत हैं, जिन्हें सीबीआई के पास पहुंचा चुका हूं. https://bit.ly/3kC8c7K
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.