1. पुणे के सिरम इंस्टिट्यूट से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह 4.30 बजे निकली. आज तेरह शहरों में वैक्सीन की डिलीवरी होगी, वैक्सीन सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगी. सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को एक करोड़ दस लाख कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन की रवानगी से पहले कल पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है, 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. https://bit.ly/3bwFMdu


2. कृषि कानून और आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज दूसरा दिन है, आज कोर्ट किसान आंदोलन पर आदेश सुना सकती है. किसान आंदोलन मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख दिखाया था. किसानों और सरकार की बातचीत फेल होने से कोर्ट नाराज है. मामला सुलझाने के लिए कोर्ट कमेटी भी बना सकती है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में शामिल होने से किसानों ने इनकार कर दिया है. https://bit.ly/3i6V6z6


3. देश में पिछले दिन कोरोना महामारी के कुल 12 हजार 584 मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले साल मिड जून के बाद नए मामलों की संख्या में पहली बार इतनी गिरावट दर्ज की गई है. मिड जून में पहली बार 12 हजार के पार आंकड़े दर्ज हुए थे. देश पिछले 24 घंटों में 167 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की अब एक लाख 51 हजार 327 हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के अबतक एक करोड़ चार लाख 79 हजार 179 मामले सामने आ चुके हैं. https://bit.ly/38BNFwx


4. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बुमराह के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में भी बुमराह को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था. बुमराह हालांकि बाद में मैदान पर वापस आ गए थे और उन्होंने गेंदबाजी भी की. https://bit.ly/3bv7Z4x


5. देश में बर्ड फ्लू ने अब तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब देश के दस राज्यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण यानी एवियन इन्फ्लुएंजा फैल गया है. कल दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. केंद्र सरकार ने फ्लू की रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं. केंद्र ने राज्यों से रोजोना रिपोर्ट भेजने को भी कहा है. अबतक केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में इस वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. https://bit.ly/3sh8KnO