बिहार चुनाव के नतीजों में 24 घंटे से भी कम समय, देश में कोरोना से अबतक एक लाख 26 हजार लोगों की मौत | बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 26 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.एबीपी न्यूज़ ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अपने पाठकों और दर्शकों तक सबसे तेज और सबसे सटीक अंदाज में पहुंचाने के लिए खास तैयारी की है. मंगलवार को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी.
1. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 26 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हजार पर आ गए हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92.49 फीसदी है. https://bit.ly/36gZBBB
2. बिहार चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं. सबकी नजरें तेजस्वी यादव पर टिकी हैं, जिनका आज 31वां जन्मदिन है. लगभग सभी सर्वे बता रहे हैं कि इस बार तेजस्वी यादव इतिहास रचने वाले हैं. पटना में कई जगहों पर तेजस्वी को 31वें जन्मदिन की बधाई देते हुए होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से ऐसा करने से मना किया गया है. https://bit.ly/3lg4qRN
3. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है. सीएम ममता बनर्जी को धमकी देते हुए घोष ने कहा कि 6 महीने में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा नहीं रुकी तो हाथ, पैर, पसली और सिर तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी कार्यकर्ताओं की शरारत बढ़ती है तो उन्हें श्मशान भेज दिया जाएगा. https://bit.ly/3kggu4a
4. बिहार में चुनावी नतीजों से पहले शिवसेना ने जेडीयू और बीजेपी पर तंज कसा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि अमेरिका की तरह बिहार में भी सत्ता पलटेगी. सामना में मोदी-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा गया है कि दोनों की जोड़ी ने बिहार में जंगलराज का डर दिखाया और झूठ के गुब्बारे छोड़े. लेकिन तेजस्वी के सामने दोनों टिक नहीं पाएंगे. https://bit.ly/38v3eGR
5. एबीपी न्यूज़ ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अपने पाठकों और दर्शकों तक सबसे तेज और सबसे सटीक अंदाज में पहुंचाने के लिए खास तैयारी की है. मंगलवार को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी. इसके साथ ही डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिजल्ट की पल पल की अपडेट मिलेगी. जानें, कैसे और कहां देख सकते हैं बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे? https://bit.ly/32ppONd
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, कल खेला जाएगा महामुकाबला https://bit.ly/35bC5qj
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.