1. हाथरस गैंगरेप केस में आज उत्तर प्रदेश के अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार ने दोनों अधिकारियों से कहा कि हमें शव की तस्वीर तो दिखा देते, हम श्रद्धांजलि दे देते. मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा कि हमने सबकी बात सुनी है, एसआईटी इस मामले में जांच करेगी और हर चीज का समाधान निकालेंगे. https://bit.ly/3jn4oql


2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे हैं. दोनों नेता आज जब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ निकले तब यूपी बॉर्डर पर झड़प भी हुई. काफी जद्दोजहद के बाद राहुल-प्रियंका समेच पांच नेताओं को हाथरस जाने की इजाजत दी गयी. दो दिन पहले भी राहुल-प्रियंका हाथरस जान चाहते थे लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. https://bit.ly/36pYdhH


3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का शुभारंभ किया. यह 9 किलोमीटर लंबी सुरंग, मनाली को पूरे साल लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही बल्कि बल्कि करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ है. उद्घाटन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. https://bit.ly/2GdwTso


4. बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. आरजेडी 144, कांग्रेस, 70, सीपीआई 6, सीपीआई एमएल 19 और सीपीएम चार सीटों पर लड़ेगी. आरजेडी अपने खाते से वीआईपी और जेएमएम के सीट देगी. https://bit.ly/33rmZw0


5. लोन मोरटोरियम अवधि के दौरान बैंक को EMI का भुगतान न करने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज के लिए बकाया किश्तों के लिए ब्याज पर ब्याज नहीं लगाया जाएगा. https://bit.ly/2HUy7ZV


IPL 2020 RCB vs RR: राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 155 रनों का लक्ष्य, एक बार फिर फ्लॉप हुए स्मिथ और सैमसन https://bit.ly/2HL1lKy


अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.