हाथरस में सपा-आरएलडी का बवाल, बिहार में चुनाव से पहले एनडीए में फूट | बड़ी खबरें
समाजवादी पार्टी और आरएलडी ने एक दूसरे पर उपद्रव का आरोप लगाया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की घटना की निंदा है.लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज यह फैसला हुआ.
1. हाथरस में पीड़िता के गांव में समाजवादी पार्टी और आरएलडी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसकी चपेट में आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी आ गए. कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुरक्षा घेरा बनाकर बचाया. समाजवादी पार्टी और आरएलडी ने एक दूसरे पर उपद्रव का आरोप लगाया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की घटना की निंदा है. https://bit.ly/2Spd83n
2. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने लिखा कि जब परिवार न्यायिक जांच की मांग कर रहा है तो सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT जांच क्यों जारी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि डीएम को कौन बचा रहा है ? उन्होंने डीएम को बर्खास्त करने की मांग की. https://bit.ly/3lgpkQb
3. बिहार में चुनाव से पहले एनडीए में फूट पड़ गयी है. लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज यह फैसला हुआ. सूत्रों के मुताबिक एलजेपी ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया. इसके मुताबिक एलजेपी पीएम मोदी को मजबूत करेगी. https://bit.ly/2SrENAA
4. पंजाब के मोगा में राहुल गांधी ने आज किसान कानून के विरोध में खेती बचाओ यात्रा निकाली. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन सत्ता में आए, तीनों कृषि कानून कूड़ेदान में फेंक देंगे. राहुल ने कहा कि कोरोना काल में इन तीन कानूनों को लागू करने की क्या जल्दबाजी थी. राहुल गांधी ने हाथरस केस को लेकर यूपी सरकार पर भी हमला बोला. https://bit.ly/3l4fUHE
5. केंद्र सरकार की ओर से छूट के बावजूद राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर स्कूल नहीं खुलेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने कहा कि इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा. दिल्ली सरकार ने पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ाई थी. https://bit.ly/3nqVZom
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.