11 सितंबर 2022 की अब तक की बड़ी खबरें... अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. इस हमले में करीब 3 हजार लोग मारे गए थे. वहीं सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमले के 10 साल बाद साल 2011 में अमेरिकी सेना ने हमले को अंजाम देने वाले ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.
वहीं, आज भारत जोड़ो यात्रा का पांचवां दिन है. आज कांग्रेस नेता केरल में प्रवेश कर चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर छापेमारी में 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है.
पढ़े आज की पांच बढ़ी खबरें...
1- आज 11 सितंबर 2022 यानी 9/11 अमेरिका के इतिहास का वो काला दिन है जब आतंकी हमले में हज़ारों की संख्या में लोग मारे गए थे.
9/11 Attack: जब कुछ ही पलों में दहल उठा था पूरा अमेरिका, जानें 11 सितंबर को क्या-क्या हुआ था
2- पार्टी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल में प्रवेश कर गई है. भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवां दिन है.
3- ED के अधिकारियों ने कोलकाता में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया.
4- देशभर में लंपी वायरस से 58 हजार से ज्यादा गायों की जान चली गई है.
5- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
Queen Elizabeth II के निधन पर भारत में आज एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुकाया गया राष्ट्रध्वज