1. अमित शाह के रोड शो में हिंसा के मुद्दे पर अब बीजेपी और टीएमसी आमने सामने आ गई हैं. अमित शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की, शाह ने कहा कि कल अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो वो शायद वहां से जिंदा नहीं निकल पाते. वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर बाहर से कार्यकर्ता लाकर हिंसा करवाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप भी लगाया. https://bit.ly/2W8QWOi


2. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम पोस्ट करने वाली बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़ी प्रियंका शर्मा जेल से रिहा हो गई हैं. रिहा होने के तुरंत बाद प्रियंका शर्मा ने कहा है कि मैं इस मामले में माफी नहीं मांगूंगी और केस लड़ूंगी. https://bit.ly/2Vmnccs


3. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि अगर राष्ट्रपति बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाते भी हैं तो वह सदन में अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी. पवार ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार बनाने में कामयाब हो भी जाते हैं तो उसका वही हाल होगा जो 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार का हुआ था. https://bit.ly/2JHpS2j


4. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा हुआ. खुद को बीजेपी समर्थक बताने वाले एक शख्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहे जाने पर आपत्ति जताई. अपना नाम नचिकेता बताने वाले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहना भारतीय संस्कृति का अपमान है. https://bit.ly/2Q4r8xl


5. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा, ये नियम 1 जून से लागू हो जायेगा. आदेश के मुताबिक एक जून के बाद बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने की कोशिश करने वाले टू व्हीलर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा, साथ ही चालान और जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. https://bit.ly/2VFJUBa


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.