ABP न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी खबरें
युवराज अपने संन्यास को लेकर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार वालों से बात कर रहे थे. युवराज ने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि 25 साल के क्रिकेट के बाद आज मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. युवराज ने कुल 402 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11778 रन बनाए हैं.
1. कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पठानकोट सेशन कोर्ट ने आज सजा का एलान किया. छह में से तीन दोषियों को उम्रकैद जबकि तीन को पांच साल की सजा सुनाई गई. वहीं एक आरोपी को बरी कर दिया गया. पिछले साल 10 जनवरी को 8 साल की बच्ची को अगवा करके रेप किया गया था और उसके बाद हत्या कर दी गई थी. https://bit.ly/31jptcx
2. 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज अपने संन्यास को लेकर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार वालों से बात कर रहे थे. युवराज ने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि 25 साल के क्रिकेट के बाद आज मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. युवराज ने कुल 402 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11778 रन बनाए हैं. https://bit.ly/2XCjzB8
3. मशहूर लेखक, अभिनेता और फिल्म निर्देशक गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में आज निधन हो गया. गिरीश कर्नाड लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मल्टी ऑर्गन फेल होने बाद गिरीश कर्नाड ने बेंगलुरू में अपने घर में अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया. https://bit.ly/2KBSkDb
4. पंजाब के संगरूर में 2 साल का मासूम फतेहवीर पिछले 5 दिन से बोरवेल में फंसा है. मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस मामले में प्रशासन के ढीले रवैये पर सवाल भी उठ रहे हैं. हिमाचल में छुट्टी मना रहे सीएम अमरिंदर सिंह ने पांच दिन बाद ट्वीट किया कि बचाव कार्यों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. https://bit.ly/2wJquNb
5. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया. जरदारी की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज हो गई थी. उनकी कंपनी पर तीन करोड़ रुपये घूस देने का आरोप है. https://bit.ly/2KFz7Av
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.