1. जम्मू कश्मीर में हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद फिर से जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके साथ ही कश्मीर घाटी में नई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. सरकार ने यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया है. शुक्रवार देर रात ही इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी. https://bit.ly/2ZbqTDV



  1. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अनौपचारिक चर्चा पर इतरा रहे पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब बात PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर होगी और किसी मुद्दे पर नहीं होगी. हरियाणा के पंचकूला में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को खूब खरी-खरी सुनाई. https://bit.ly/2MmitY8



  1. हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अनुच्छेद 370 पर पार्टी के रुख के उलट मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वो देशभक्ति और स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकते. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने चुनावी वादों की भरमार करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो अलग-अलग जातियों के चार उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. https://bit.ly/31LG0W1



  1. SBI से होम लोन लेने वालों के लिए आज बड़ी खुशखबरी सामने आई है. SBI से लोन लेकर घर खरीदना अब और सस्ता हो गया है. SBI ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है. एक सितंबर से होम लोन पर ब्याज दर 8.05 फीसद होगी. https://bit.ly/2HcXPFH



  1. उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश से हालात खराब हैं. देहरादून के डाकपत्थर बैराज से पानी छोड़ा गया है, जिससे दिल्ली की यमुना नदी की तस्वीर बेहद भयावह हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. पानी में डूबे देश के नौ राज्यों में करीब 300 लोगों की मौत हो गई है. https://bit.ly/2P2X74p


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.