एक्सप्लोरर
Advertisement
जेठमलानी का निधन, लैंडर विक्रम की मिली लोकेशन और 'मोदी सरकार 2' के 100 दिन पर राहुल का तंज़, पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें
‘मोदी सरकार 2’ के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि बिना किसी विकास के 100 दिन पूरे करने पर मोदी सरकार को बधाई.
- मशहूर वकील और आरजेडी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद 95 साल की उम्र में निधन हो गया. जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है. जेठमलानी का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में आज किया जाएगा. https://bit.ly/2lDErd8
- ‘चंद्रयान 2’ मिशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इसरो को ऑर्बिटर के जरिए लैंडर विक्रम की लोकेशन का पता चला है. इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा, ''हमें लूनर सतह पर विक्रम लैंडर की लोकेशन का पता चला है, ऑर्बिटर ने लैंडर की थर्मल तस्वीर भेजी है, लेकिन अभी किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ है. हम संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, जल्द ही संचार स्थापित होगा.'' गौरतलब है कि शनिवार को तड़के चंद्रयान 2 मिशन के दौरान आखिरी वक्त में लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया था. https://bit.ly/2kAUBnh
- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज मोदी सरकार 2 के शुरुआती 100 दिनों के दौरान किए महत्वपूर्ण कामों का लेखाजोखा पेश किया. जावड़ेकर ने दावा किया कि जनहित के जो काम इस सरकार ने किए हैं, इससे पहले शायद किसी सरकार ने ऐसे काम नहीं किए. जावड़ेकर ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और तीन तलाक की कुप्रथा को अपराध घोषित करने के सरकार के फैसले को सबसे साहसिक और अहम बताया. https://bit.ly/2k5ai5Z
- ‘मोदी सरकार 2’ के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि बिना किसी विकास के 100 दिन पूरे करने पर मोदी सरकार को बधाई. उन्होंने ट्वीट किया, “100 दिन बिना किसी विकास कार्य के (100DaysNoVikas), लगातार लोकतंत्र को तहस-नहस करने के लिए, आलोचनात्मक मीडिया का गला घोंटने के लिए मोदी सरकार को बधाई.” कांग्रेस पार्टी ने ‘मोदी सरकार 2’ के पहले 100 दिनों के कामों का ज़िक्र 'निरंकुशता, अव्यवस्था और अराजकता' जैसे शब्दों से किया है. https://bit.ly/2lKfcpm
- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट एक बार फिर अपना किला बचाने में कामयाब होता दिख रहा है. जेएनयू छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष समेत चारों पदों पर लेफ्ट के उम्मीदवार आगे हैं. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव के नतीजों के एलान पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी है. https://bit.ly/2kyYSYw
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion