बड़ी खबरें: हरियाणा में खट्टर का सीएम बनना तय, आज हो सकती है दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात
हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं. दिन भर चली बैठकों के बाद ये तय हो गया है कि बीजेपी कल हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और दीपावाली के बाद खट्टर सरकार का शपथग्रहण होगा.
1. हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद बीजेपी ने तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बीच आज देर रात मीटिंग हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि जेजेपी हरियाणा सरकार में शामिल हो सकती है. दुष्यंत चौटाला ने आज साफ कर दिया है कि जिस पार्टी से उन्हें सम्मान मिलेगा वो उसी के साथ जाएंगे. https://bit.ly/2BHtNHd
2. हरियाणा में गोपाल कांडा के बीजेपी को समर्थन देने की खबरों पर विवाद शुरू हो गया है. कांडा के समर्थन के बाद विरोधियों ने बीजेपी को घेर लिया. पार्टी नेता उमा भारती ने भी समर्थन ना लेने की नसीहत दी. इसके बाद सूत्रों से खबर आई कि कांडा से बीजेपी ने किनारा करने का फैसला कर लिया है. https://bit.ly/31MDChw
3. महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे के समर्थकों ने सीएम बनाने की मांग शुरू कर दी है. मुंबई में आदित्य ठाकरे को बधाई देने वाले पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों में आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. https://bit.ly/31GYNl2
4. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर के ही हिस्से हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीओके पर पाकिस्तान का नहीं बल्कि आतंकवादियों का नियंत्रण है. https://bit.ly/2NblEQp
5. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है. शोपियां में सेब लेने पहुंचे दो ट्रक ड्राइवरों की आतंकियों ने हत्या कर दी. आतंकियों ने ट्रक ड्राइवरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और ट्रकों में आग लगा दी. इस गोलीबारी में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. https://bit.ly/2NhvUXk